सीतापुर, अगस्त 20 -- सत्यम नगर एक ऐसी कालोनी है जो शहर से सटकर आबाद की गई मगर नगर पालिका का हिस्सा नहीं है। नतीजा पूरी कालोनी की हालत किसी दूर दराज के गांव से भी बद्तर है। करीब दस साल पहले अस्तित्व में आया यह मोहल्ला आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है। आज भी कालोनी में कच्ची सड़कें बरसात में कीचड़ व पानी से भरी रहती है। इतना ही नहीं कालोनी बनते समय नाले व नालियां तो बनाई गईं मगर वर्षों से इनकी सफाई नहीं हुई है। नतीजा गंदगी से पटे नाले-नालियां बरसात में इस कदर उफनाती हैं कि पानी सड़कों पर भरकर लोगों के घरों में घुस जाता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि नगर पालिका में हमारा मोहल्ला है नहीं और ग्राम पंचायत कुछ कराती नहीं। ऐसे में मोहल्ले की सुधि कोई नहीं लेता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि प्रशासन कम से कम हम लोगों को सड़क, मार्ग प्रकाश, सफाई क...