सीतापुर, जून 26 -- जिले की कई सड़कों पर देर रात सफर करना खतरनाक साबित हो रहा है। कई स्थानों पर ऐसे खतरनाक मोड़ हैं कि सामने से आने वाले वाहन नजर ही नहीं आते हैं। इतना ही नहीं इन खतरनाक मोड़ों में अधिकांश पर न तो संकेतक लगे है और न ही मार्ग प्रकाश की ही सुविधा है। अधिकतर रास्तों में वाहन चालक को अपनी गाड़ी की रोशनी से ही रास्ते को तय करना पड़ता है। ऐसे में अगर जरा चूके तो दुर्घटना का शिकार होना तय है। जिले के अंदर स्थित ओडीआर की बात करें तो उनमें मार्ग प्रकाश की व्यवस्था न के बराबर है। लहरपुर भदफर मार्ग पर कई खतरनाक मोड़ ले रहे लोगों की जान : जिले के लहरपुर तहसील से भदफर को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग कई तीव्र मोड़ हादसों के लिए ही जाने जाते हैं। इस मुख्य मार्ग पर लहरपुर इलाके के 132 केवीए पावर स्टेशन के पास वाला केवानी पुल मोड़ और इसी मार्ग प...