सीतापुर, अक्टूबर 24 -- शहर की करीब आधा दर्जन सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। घंटाघर से दुर्गा पुरवा, घंटाघर से रम्पा रोड, बहुगुणा चौराहे से लालकुर्ती, मुंशीगंज मार्ग, विजयलक्ष्मी नगर में बस अड्डा से बड़ा डाकखाना जाने वाली सड़क और मन्नी चौराहे से सिटी स्टेशन तक जाने वाला मार्ग, ये सभी रास्ते बड़े-बड़े गड्ढों से पटे पड़े हैं। पहले से ही खराब इन सड़कों को इस बार की बारिश ने और भी खतरनाक बना दिया है। इन सड़कों की हालत ऐसी है कि उन पर चलना किसी जोखिम से कम नहीं। इसके बावजूद नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। घंटाघर से दुर्गा पुरवा और रम्पा रोड के अलावा मन्नी चौराहे से सिटी स्टेशन जाने वाली सड़कें शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में शामिल हैं। खासकर घंटाघर से दुर्गा पुरवा और रम्पा रोड शहर के कई मोहल्लों के करीब पचास हजार की...