सीतापुर, जून 21 -- शहर की आबादी लगातार बढ़ रही है, लेकिन सफाईकर्मियों की संख्या उस अनुपात में कम है।आंकड़ों के अनुसार, सीतापुर शहर में सफाईकर्मियों की जो संख्या निर्धारित है, वास्तविक रूप में उससे कहीं कम कर्मचारी कार्यरत हैं। इस कमी का सीधा असर शहर की स्वच्छता पर पड़ता है। सफाईकर्मियों की कमी के बावजूद ये सफाईकर्मी पूरे शहर की सफाई का बोझ अपने कंधों पर उठाए हुए हैं। ऐसे में हर सड़क, गली-मोहल्ले और सार्वजनिक स्थान की नियमित और सफाई ठीक ढंग से संभव नहीं हो पाती। सफाईकर्मियों को अक्सर एक ही दिन में कई इलाकों की जिम्मेदारी सौंप दी जाती है। सुबह से शाम तक, वे एक जगह से दूसरी जगह दौड़ते रहते हैं, लेकिन काम इतना ज्यादा होता है कि वे किसी भी क्षेत्र को पूरी तरह से साफ नहीं कर पाते। उन्हें कचरा इकट्ठा करना होता है, नालियों की सफाई करनी होती है, स...