सीतापुर, अगस्त 10 -- सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस के साथ ही सभी सरकारी दफ्तरों में लोगों की शिकायतें सुनने और उनका समाधान करने का सख्त निर्देश शासन का है। लेकिन इसका अनुपालन नहीं हो रहा है। कभी अधिकारी नहीं मिलते हैं, मिलते भी हैं तो समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। तहसील स्तर पर अधिकारियों की लापरवाही और उदासीनता के कारण ग्रामीण अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। शिकायतों का निस्तारण भी इस तरह से होता है कि उससे ग्रामीण संतुष्ट नहीं होते। नतीजा एक ही शिकायतें कई-कई बार लेकर ग्रामीण अधिकारियों के सामने आते हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने सरकारी दफ्तर में आने वाले लोगों के साथ बात की तो उन्होंने अपनी परेशानी खुलकर साझा की। जिले के गांवों में लोग अपनी शिकायतें लेकर लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाते रहते हैं...