सीतापुर, अक्टूबर 23 -- जिले में महिलाओं को सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से नवरात्र से शुरु हुआ मिशन शक्ति अभियान पूरे उत्साह से चल रहा है। अब अभियान पूजा पंडालों से निकल कर स्कूलों और गांव के गलियारों तक में दस्तक दे रहा है। छात्राओं को कहीं डीएम, सीडीओ व थानेदार बनाकर जहां उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा है। वहीं अभियान न केवल गांव तक की महिलाओं में आत्मविश्वास का संचार कर रहा है। इससे महिलाओं को जहां अपने अधिकारों की जानकारी मिल रही है। वहीं छात्राएं जहां सुरक्षा के हुनर को सीख रही हैं तो उन्हें मदद के लिए टोल फ्री नम्बर भी बताकर नोट कराया जा रहा है। पुलिस विभाग, प्रशासन और शिक्षा विभाग की संयुक्त पहल के रूप में यह अभियान एक सामाजिक आंदोलन का रूप ले चुका है। नतीजा है कि गांव तक में बालिकाएं जहां गुड टच व बेड टच के अंतर को स...