सीतापुर, अगस्त 8 -- शहर के विजय लक्ष्मी नगर मोहल्ले की गिनती पॉश मोहल्ले के रूप में की जाती है। लेकिन हकीकत है कि मोहल्ले के लोग कई मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। मोहल्ले की जर्जर सड़कों पर जहां वाहन चलाना खतरे से खाली नहीं है। प्रमुख मार्ग पर गड्ढे समय के साथ बढ़ते जा रहे हैं। मगर इनकी मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है। मोहल्ले की सफाई व्यवस्था बदहाल है। कूड़ा प्रबंधन की कमी का खामियाजा लोगों भुगतना पड़ रहा है। सरकारी उपेक्षा के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने परेशानियों को लेकर मोहल्ले के लोगों के साथ चर्चा की तो सभी का दर्द छलक पड़ा। सीतापुर शहर का विजय लक्ष्मी नगर शहर के पॉश इलाकों में शुमार है। इस क्षेत्र की कुछ गलियों को छोड़ दें तो यह क्षेत्र सालों से बदहाल व्यवस्था की मार झेल रहा...