सीतापुर, सितम्बर 13 -- बोले सीतापुर : लालकुर्ती जाने वाली सड़क दस साल बाद भी नहीं बनी विकास के तमाम दावों और चमक-दमक भरी योजनाओं के बीच शहर की एक कड़वी हकीकत बदहाल सड़कों के रूप में सामने खड़ी है। ये सड़कें सिर्फ यातायात के साधन नहीं, बल्कि शहर की प्रगति का आईना होती हैं, लेकिन वर्षों से अनदेखी का शिकार ये सड़कें खासकर मानसून की मार के बाद इतनी जर्जर हो चुकी हैं कि इन पर चलना किसी चुनौती से कम नहीं है। कैप्टन मनोज पांडेय चौक से मुंशीगज जाने वाली सड़क, कैप्टन मनोज पांडेय चौक से मन्नी चौराहा होते हुए मुंशी गंज जाने वाली रोड, कजियारा चौराहा से मन्नी चौराहा जाने वाला मार्ग, घंटाघर से गुरुद्वारा होते हुए लालबाग जाने वाला मार्ग और बहुगुणा चौराहे से लालकुर्ती को जोड़ने वाली सड़क की हालत देखकर यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि सड़क में गड्ढे हैं य...