सीतापुर, जून 20 -- सीतापुर शहर के मंडी स्थल में स्थित फल मंडी में लाखों का कारोबार होता है मगर यहां व्यापारियों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिलती है। मंडी में पेयजल, शौचालय, सफाई व्यवस्था के साथ रात में प्रकाश के पर्याप्त इंतजाम न मिलने से सभी को परेशानियों का सामाना करना पड़ता है। व्यापारियों की ओर से मंडी प्रशासन को बार-बार अवगत कराने के बाद भी हालात में कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। पीने का पानी तक नहीं मिलता व्यापारियों व ग्राहकों को : मंडी परिसर में व्यापारियों के पीने के लिए साफ पानी का अभाव है। पीने के लिए ठंडे पानी का वाटर कूलर तो लगा है लेकिन आसपास इतनी गंदगी है कि पानी पीना दुश्वार है। व्यापारी कहते हैं कि मंडी प्रशासन को इस ओर तत्काल ध्यान देने और इन समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है जिससे शहर की...