सीतापुर, सितम्बर 21 -- जिले की लहरपुर तहसील का बाजार इतिहास के पन्नों में अपनी खास जगह रखता है। यह बाजार सदियों से आसपास के पूरे गांजरी इलाके का प्रमुख व्यापारिक केंद्र रहा है। कभी यहां का खत्रियाना बाजार कस्बे की धड़कन हुआ करता था। करीब दो दशक पहले तक यही बाजार स्थानीय निवासियों की जरूरतें पूरी करने का मुख्य आधार था। समय बीता, लोगों की क्रय क्षमता बढ़ी, ग्राहकों की पसंद बदली और बाजार का विस्तार भी हुआ। धीरे-धीरे खत्रियाना के अलावा कस्बे की मेन रोड पर भी बाजार विकसित हो गया। आज यह बाजार न सिर्फ कस्बे बल्कि पूरे इलाके की आर्थिक रीढ़ बन चुका है। इसके बावजूद यहां के कारोबारी पेयजल, शौचालय, सफाई,पार्किंग और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहा है। जिले के लहरपुर कस्बे का बाजार गांजरी क्षेत्र के बाजारों में अपनी विशेष भूमिका बना...