सीतापुर, अगस्त 31 -- बारिश का मौसम आमतौर पर लोगों के लिए राहत लेकर आता है। तापमान गिरने से उमस और गर्मी से निजात मिलती है। लेकिन इस बार बरसात ने लोगों को राहत तो दी मगर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति के दावे हवा हवाई हो रहे हैं। जिले में अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहर से लेकर गांवों तक हर जगह उपभोक्ता परेशान हैं। हालांकि बारिश के बाद तापमान में गिरावट के चलते बिजली की खपत में कमी आई है। ऐसे में उम्मीद थी कि निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलेगी। मगर हकीकत इसके ठीक उलट है। शहर में रोजाना चार से पांच घंटे बिजली गुल रहती है तो ग्रामीण इलाकों की हालत और बदतर है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने अघोषित बिजली कटौती को लेक...