सीतापुर, अक्टूबर 11 -- मौजूदा समय में शहर का बस अड्डा जिले के परिवहन का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है। बस स्टेशन से रोजाना हजारों यात्री विभिन्न रूटों पर अपना सफर तय करते हैं। बस स्टेशन से मौजूदा समय में कुल 61 रूटों पर रोजाना 212 बसों का संचालन किया जा रहा है। यह संख्या जिले के परिवहन की मांग को पूरा करने के लिए काफी हद तक पर्याप्त मानी जाती है। यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहर से 12 वातानुकूलित (एसी) बसों का संचालन भी नियमित रूप से हो रहा है, जो लंबी दूरी के यात्रियों को एक आरामदायक विकल्प प्रदान करती है। शहर से लखनऊ, लखीमपुर, शाहजहांपुर जैसे प्रमुख शहरों के रूटों पर डग्गामार वाहनों का दबदबा लगातार चुनौती बना हुआ है। जो राजस्व हानि के साथ-साथ चलकों और परिचालकों के लिए भी परेशानी का सबब बना हुआ है। इसके अलावा यात्रियों ने कहा क...