सीतापुर, सितम्बर 9 -- जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की स्थिति बेहद चिंताजनक है। हालात यह हैं कि हर साल हजारों लोग असमय सड़क हादसों में अपनी जान गवां रहे हैं। इन हादसों के पीछे जहां एक तरफ सड़कें मानकों के अनुसार सुरक्षित नहीं हैं। आंकड़ें बताते हैं कि जिले में हर साल सैकड़ों लोग सड़क हादसों की चपेट में आकर असमय मौत के मुंह में समा जाते हैं। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इन हादसों का बड़ा कारण मामूली सी लापरवाही ही होती है। सबसे बड़ी समस्या फुटपाथ न होना और यातायात सिग्नल का संचालन न होना है। लोगों ने कहा कि यातायात नियमों को सख्त बनाएं। जिले में हर साल सैकड़ों लोग सड़क हादसों का शिकार होकर अपनी जान गवां रहे हैं। इन हादसों की सबसे बड़ी वजह है सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही। एक तरफ जहां हमारी सड़कें जहां मानक के अनुसार नहीं ह...