सीतापुर, सितम्बर 28 -- बरसात फिलहाल खत्म होने पर है। बादलों का बरसना बंद हो चुका है और आसमान साफ है। लेकिन बारिश का पानी भले ही सड़कों से उतर गया हो, लेकिन बरसात ने शहर और कस्बों की सड़कों पर ऐसे जख्म छोड़े हैं, जो आम लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गए हैं। शहर का मुख्य चौराहा कहे जाने वाला बस अड्डा चौराहा और विजयलक्ष्मी नगर से लेकर लहरपुर कस्बे तक बारिश की मार अब भी साफ दिखाई दे रही है। शहर का सबसे व्यस्त और मुख्य चौराहा बस अड्डा है। यहीं से लखनऊ जाने वाला मुख्य मार्ग शुरू होता है। बरसात के दौरान हुई लगातार बारिश ने इस मार्ग की सूरत बिगाड़ दी है। रास्ते पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। हालत यह है कि वाहन चालक जाम से तो जूझते ही हैं, गड्ढों की वजह से धीरे-धीरे वाहन चलाना मजबूरी हो गया है। इन तमाम दिक्कतों के बाद भी जिम्मेदार विभाग की ओर से बरसात...