सीतापुर, नवम्बर 29 -- शहर के इकलौता रोडवेज बस अड्डा जिले के हजारों दैनिक यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र है। यह न केवल जिला मुख्यालय को कस्बों से जोड़ता है, बल्कि लखनऊ, दिल्ली, आगरा, अयोध्या और मथुरा जैसे प्रमुख शहरों के लिए बसों का संचालन करता है। बस अड्डे पर बुनियादी सुविधाओं को लेकर हिंदुस्तान अखबार ने करीब छह महीने पहले अपने बोले सीतापुर अभियान के तहत विस्तृत समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद शहर के बसअड्डे पर सफाई व्यवस्था से लेकर अन्य बुनियादी सुविधाओं में कोफी सुधार हुआ है। लेकिन बस चालकों की मनमानी बदस्तूर जारी है। बस अड्डे के बाहर सड़क पर बस खड़ी कर सवारियां ले जाना आम बात है। जो अक्सर जाम की वजह बनता है। जबकि जिले की सिधौली और बिसवां में बस अड्डे आज भी अव्यवस्थाओं के शिकार हैं। यहां भी चालकों की मनमानी परेशानी का सबब बनी हुई ...