सीतापुर, नवम्बर 19 -- शहर की किराना मंडी में कारोबारी और आने वाले खरीददारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आपके अपने हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने बोले सीतापुर में खबर का विस्तार से प्रकाशन किया था। जिसमें शहर की किराना मंडी में कारोबारी और खरीदार दोनों को मुश्किलों को उजागर किया गया था। इसके बावजूद आज भी कारोबारी और ग्राहकों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिम्मेदारों की अनदेखी की वजह से लोग बदइंतजामी का दंश झोल रहे हैं। किराना मंडी में जल निकासी का उचित इंतजाम नहीं है। वहीं सबसे बड़ी समस्या बाजार की सड़कों पर अतिक्रमण की है। अतिक्रमण के बाद सड़क पर ठेले वालों का कब्जा रहता है और फिर ग्राहकों के दोपहिया वाहन खड़े रहते हैं। ऐसे में जाम हमेशा लगा रहता है। वहीं बाजार में फैले बिजली के तारों की मरम्मत न होने के कारण सभी नीचे लटक रहे ह...