सीतापुर, नवम्बर 7 -- विश्व कप क्रिकेट में भारतीय महिला टीम की शानदार खिताबी जीत ने एक बार फिर पूरे देश में खेलों में महिलाओं की भागीदारी और उनके जज्बे को नई पहचान दी है। यह जीत न केवल भारतीय महिला क्रिकेटरों के अथक परिश्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है, बल्कि इससे जिले की तमाम युवा बेटियों के मन में भी खेल के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने का हौसला पैदा हुआ है। लेकिन सुविधाओं और अवसरों की कमी उनके रास्ते में बाधा बनी हुई है। जिले में खेलों का प्रमुख केंद्र मेजर ध्यानचंद स्टेडियम है। यहां महिलाओं के लिए एथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिंटन और कबड्डी जैसे खेलों की सुविधाएं उपलब्ध हैं। खेलों के प्रति बेटियों की बढ़ती रुचि को देखते हुए यह सुविधाएं काफी कम हैं। वहीं अगर बात करें ग्रामीण इलाकों की तो तहसील स्तर महिला खेल प्रतिभाओं को तराशने के प्रयास तक नहीं...