सीतापुर, अगस्त 12 -- तेजी से बढ़ती वाहनों की संख्या ने शहर की यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया है। इसका सबसे बड़ा कारण पार्किंग की पर्याप्त सुविधा न होना है। शहर में केवल दो पार्किंग स्थल हैं। शहर में मौजूद व आने वाले वाहनों के लिए उक्त पार्किंग अपर्याप्त हैं। ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोग अपने वाहन पार्किंग के बदले सड़कों के किनारे ही बेतरतीब तरीके से खड़ा कर देते हैं। पार्किंग स्थलों का समुचित उपयोग न होने से यह समस्या और भी गहरा गई है। लोगों ने कहा कि शहर को एक मल्टीप्लेक्स पार्किंग की जरूरत है। ऐसी पार्किंग बनने से सड़कों के किनारे अपने निजी वाहनों को खड़ा करने वालों को भी सुविधा मिलेगी। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पार्किंग की समस्या को लेकर जब लोगों से बात की तो लोगों ने अपनी परेशानियां खुल कर साझा की। हर गुजरते ...