सीतापुर, अक्टूबर 31 -- निजी बसों में तकनीकि खराबी और तेज रफ्तार के कारण हादसे थम नहीं रहे हैं। बीते दिनों काकोरी में चलती बस में आग लग गई थी, उसमें सवार यात्रियों ने कूदकर जान बचाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसी प्रकार बंगलुरु से श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या जा रही बस भी सड़क किनारे पलट गई। बरसात में लम्बी दूर से आने वाली बस का वाइपर ही नहीं चल रहा था। बरसात होने पर वाइपर चला नहीं और बस कब सड़क किनारे जाकर पलट गई ड्राइवर को पता ही नहीं चला। इसी प्रकार के कई और हादसे बसों की तकनीकि खराबी और तेज रफ्तार के कारण हो रहे हैं। सीतापुर में बीते कई दशकों से जिले में कई रूटों पर परिवहन व्यवस्था पूरी तरह निजी बसों के सहारे चल रही है। निजी बस चालक आज भी उपेक्षा और परेशानियों से जूझ रहे हैं। जिले में लगभग 200 से अधिक निजी बसों पर करीब 250 से अधिक चालक ...