सीतापुर, जनवरी 1 -- शहर में साफ सफाई के तमाम दावे नगर पालिका प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं। मगर हालात काफी बदतर हैं। शहर के निचले इलाकों से लेकर कई वीआईपी कालोनियों में भी हल्की सी बरसात होने पर जलभराव हो जाता है। जिसका मुख्य कारण शहर के अधिकांश नाली-नाले गंदगी से पटे हुए हैं। चोक नाले-नालियों से पानी उफनाकर सड़कों ही नहीं लोगों के घरों तक में भर जाता है। इसके साथ ही मोहल्लों में गंदगी और अन्य समस्या बनी है। शहर की अविकसित कालोनियों का हाल तो और भी अधिक खराब है। जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं। नियमित सफाई ना होने से ज्याादातर नाले चोक हैं। उधर, शहर के कई इलाकों में लोगों ने नालों पर अतिक्रमण कर घर-दुकान बना लिए है। जिसके कारण पालिका द्वारा चलाए जाने वाले अभियान में उक्त नालों की समुचित सफाई नहीं हो पाती है। मो...