सीतापुर, नवम्बर 10 -- ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) का संचालन किया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों के लिए स्वस्थ को लेकर तमाम योजनाएं भी चलाई जा रहीं हैं। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। कहीं डॉक्टर नहीं है तो कहीं कर्मचारियों का टोटा है। वहीं जहां डॉक्टर की तैनाती है वहां उनके आने-जाने का कोई समय नहीं है। जिले के कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऐसे हैं जहां मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए बुनियादी सुविधाएं तक मुहैया नहीं है। स्वच्छता अभियान के दावे तो किए जा रहे हैं मगर कई पीएचसी में हालात यह है कि परिसर में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उगी हुई हैं। शौचालय इस कदर गंदा रहता है कि उसका उपय...