सीतापुर, सितम्बर 12 -- जैसे-जैसे मौसम करवट बदल रहा है, वैसे-वैसे जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण वायरल बुखार, खांसी-जुकाम, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, त्वचा संबंधी संक्रमण और पेट की बीमारियों से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैं। इसका सीधा असर सरकारी अस्पतालों में दिख रहा है। सीएचसी तो छोड़िए जिला अस्पताल डॉक्टरों-कर्मचारियों की कम संख्या व सीमित संसाधनों से जूझ रहा है। जिसके कारण रोजाना आ रहे दो हजार से अधिक मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो काउंटर कम होने के कारण मरीजों को पर्चा बनवाने में कई-कई घंटे लग जाते हैं। कई मरीजों को तो ओपीडी का समय खत्म होने से मायूस होकर लौटना पड़ता है। अस्पताल के हालात रोजाना ऐसे होते हैं कि ओपीडी सुबह आठ बजे से...