सीतापुर, नवम्बर 18 -- शहर के लाग लंबे समय से अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्याओं से जूझ रहे हैं। प्रशासनिक प्रयासों और कार्रवाई के बावजूद स्थितियों में कोई खास बदलाव नहीं दिख रहा। चाहे लालबाग चौराहा हो या सिटी रेलवे स्टेशन, हर प्रमुख मार्ग और चौराहा अतिक्रमण की चपेट में है। जिसकी वजह से लोगों को न केवल घंटों ट्रैफिक में फंसना पड़ता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। शहर में जाम और अतिक्रमण की गंभीर होती समस्या को लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने बीते जुलाई माह में अपने बोले सीतापुर पेज पर विस्तार के साथ समाचार प्रकाशित किया था। हालंकि खबर प्राकशित होने के बाद शहर के सभी सभी प्रमुख चौराहों पर यातायात के बेहतर नियंत्रण को लेकर कुछ काम जरूर हुआ था, लेकिन ये प्रयास शहर को स्थाई रूप से जाम की समस्या से निजात दिलाने में पूरी तरह से ...