सीतापुर, अगस्त 27 -- शहर की सड़कों पर ट्रैफिक संचालन की स्थिति बदहाल होती जा रही है। आए दिन शहरवासी जाम की समस्या से दो-चार हो रहे हैं। भीड़-भाड़ वाले चौराहों पर जहां सुचारु यातायात के लिए ट्रैफिक लाइटों की आवश्यकता है, वहां यह व्यवस्थाएं या तो मौजूद ही नहीं हैं या फिर लगी होने के बावजूद पूरी तरह से निष्क्रिय हैं। यही वजह है कि शहर का ट्रैफिक नियंत्रण कुछ कर्मियों के सहारे चल रहा है। लेकिन यह कर्मी भी अपने कर्तव्यों के प्रति उतने सजग नहीं दिखाई देते। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों के आस पास अतिक्रमण और शहर में ई रिक्शा की भारी संख्या भी ट्रैफिक संचालन में बड़ी बाधा है। शहर के प्रमुख चौराहों पर जाम की गंभीर होती समस्या के बाद भी जिम्मेदार विभाग की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। लोगों ने हिन्दुस्तान संवाद के दौरान इस समस्या के सम...