सीतापुर, अगस्त 21 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को लाल किले से जीएसटी में बड़े बदलावों की घोषणा की है। इसे लेकर देशभर के व्यापारियों में एक नई उम्मीद जाग गई है। इस घोषणा को व्यापारी समुदाय एक बड़ी राहत के तौर पर देख रहा है। लंबे समय से जीएसटी दरों और जटिल रिटर्न प्रक्रिया को लेकर शिकायतें करने वाले व्यापारियों में अब राहत की उम्मीद जगी है। जिले के कारोबारी बदलाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी व्यापारियों का मानना है कि जीएसटी दरों में कमी और प्रक्रिया को आसान बनाने से न सिर्फ उनके कारोबार को गति मिलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। हालांकि इस सकारात्मक माहौल के बीच कुछ चिंताएं व्यापारियों में है। खासतौर से मौजूदा स्टॉक पर लगे टैक्स को लेकर। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने टैक्स स्लैब में बदलाव के बाद...