सीतापुर, नवम्बर 23 -- जिलें में बिजली आपूर्ति की रीढ़ कहे जाने वाले संविदा बिजली कर्मियों के सामने समस्याओं का अंबार है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने वाले ये कर्मचारी आज स्वयं शोषण और अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं। सबसे गंभीर मुद्दा यह है कि इनसे अनुबंध मजदूर का काम लिया जा रहा है, लेकिन कार्य तकनीकी है, जिसके लिए इन बिजली संविदा कर्मियों को जोखिम उठाने पड़ते हैं। उनकी तमाम समस्याओं को लेकर हिन्दुस्तान अखबार ने जुलाई माह में अपने बोले सीतापुर पेज पर समाचाार प्रकाशित किया था। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग इन विद्युत संविदा कर्मियों की समस्याओं को दूर करने के लिए कतई गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है। संविदा विद्युत कर्मियों का सबसे बड़ा दर्द है, कि आपूर्ति का समय बढ़ा और काम भी पहले से काफी अधिक बढ़ गया, ...