सीतापुर, सितम्बर 24 -- जिला अस्पताल में पूरे जनपद के दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों के मरीज इलाज कराने आते हैं। अगर कहा जाए कि गरीबों के इलाज के लिए एक बड़ा सहारा है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। जिला अस्पताल में लगभग सभी जरूरी जांचों की सुविधा मौजूद है। केवल बायोप्सी, हिस्टोलॉजी और एमआरआई को छोड़कर करीब-करीब सभी प्रकार की जांचें जिला अस्पताल में हो जाती हैं। यही वजह है कि आम दिनों में भी अस्पताल में मरीजों की संख्या हजारों में रहती है और मौसम बदलने के साथ यह संख्या और बढ़ जाती है। मौजूदा समय बदलते मौसम के कारण खासकर बुखार के मरीजों की भारी भीड़ अस्पताल में उमड़ रही है। डेंगू-मलेरिया, टायफइड आदि की आशंका में बुखार पीड़ितों को खून की जांच डॉक्टर लिखते हैं। मगर पैथालॉजी की स्थिति मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही बेपटरी हो जाती है। जिससे लोगों को...