सीतापुर, सितम्बर 6 -- बारिश और धूप की आंख-मिचौली के बाद मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। जिसके चलते संक्रामक रोगों ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। शारदा, घाघरा, सरयू, केवानी, गोबरिया आदि नदियों से घिरे जिले के गांजर क्षेत्र का इलाका हो या फिर गोमती नदी के तट पर बसा भूड़ इलाका हो। हर जगह संक्रामक रोगों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जिसका मुख्य कारण बरसात में जगह-जगह पानी भरना है। एकत्र पानी सड़ रहा है। इसके अलावा जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर भी बारिश में सड़ रहे हैं। साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न होने और कीटनाशक का छिड़काव न होने से मच्छरों और मक्खियों की तादात बढ़ती जा रही है। नतीजा लोगों में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड के साथ डायरिया का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने जब लोगों से बात की तो सभी का दर्द छलक ...