सीतापुर, अक्टूबर 18 -- शिक्षा विभाग की तमाम योजनाओं और सरकार के सख्त निर्देशों के बावजूद जिले के कई प्राथमिक विद्यालयों की स्थितियां काफी बदहाल है। पानी, टूटे शौचालय व गंदगी आदि की समस्याएं तो काफी परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में है। मगर कई स्कूल ऐसे हैं जहां एक-डेढ़ दशक बाद भी कई समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। मछरेहटा ब्लॉक की ग्राम पंचायत फतेहनगर के मजरा इंदलपुर में बना प्राथमिक विद्यालय और बेहटा ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय चौरा इस स्थिति की सच्ची तस्वीर पेश करते हैं। दोनों ही विद्यालयों में हालात ऐसे हैं कि शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में है, कहीं बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए गन्ने के खेतों के बीच मेड़ों से होकर गुजरना पड़ रहा है, तो कहीं शिक्षकों की लापरवाही बच्चों के भविष्य पर भारी पड़ रही है। इन तमाम दिक्कतों को लेकर इन स्कूलों...