सीतापुर, जुलाई 2 -- मानसून की पहली कुछ घंटों की बारिश में ही शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई। बारिश बंद होने के कई घंटों बाद तक शहर के लोग इस संकट से जूझते रहे। शहर के मोहल्ला कजियारा, शेख सराय, दुर्गापुरवा, मिरदही टोला, पक्का बाग, विजय लक्ष्मीनगर, आर्यनगर, लोहारबाग, ट्रांसपोर्ट चैराहा, रंपा टाकीज, घंटाघर, गुरुद्वारा रोड, कचहरी, विकास भवन, कलेक्टेट परिसर व तहसील परिसर, शमशेर बाग, मुंशीगंज, खूबपुर व आवास विकास आदि मोहल्लों की गलियों में जल भराव हो गया। मानसून की पहली बारिश के बाद ही जलमग्न हो गए इन इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हुई, तो वहीं नौकरीपेशा लोगों को अपने कार्यालय पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा। निचले इलाकों में तो घरों में भी पानी घुस गय...