सीतापुर, नवम्बर 22 -- शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं करने से हादसों पर रोक नहीं लग रही है। शासन स्तर पर समीक्षा व सड़क सुरक्षा को लेकर हर माह होने वाली समीक्षा के बावजूद संबंधित विभागों द्वारा ब्लैक स्पाट पर सुरक्षा के सभी उपायों को न करके सिर्फ एक छोटा सा बोर्ड लगाकर औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं। लेकिन हादसे किस प्रकार रुकें इसके लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। जिसका खामियाजा आम जनता अपनी जान गवां कर भुगत रही है। इसे लेकर हिंदुस्तान समाचार पत्र ने जून के महीने में अपने बोले सीतापुर पेज पर प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया था। इसके बाद विभाग ने कुछ जगहों पर छोटे से संकेतक और चेतावनी बोर्ड लगा कर खानापूर्ति कर ली है। मगर विभाग का ध्यान उस ओर नहीं जा रहा है। जिसके कारण ऐस...