सीतापुर, नवम्बर 9 -- शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नगर पालिका परिषद प्रयासरत तो है मगर प्रयास नाकाफी हैं। हालांकि शहर में साफ-सफाई को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन शहर के अधिकांश मोहल्लों के हालात बहुत ही खराब हैं। कुछ ऐसा ही हाल सीतापुर नगर पालिका क्षेत्र के लोनियन पुरवा वार्ड का है। मोहल्ले में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। नाले नालियां गंदगी से पटकर चोक पड़े हैं। इसके अलावा खाली पड़े स्थानों व सड़कों के किनारे कूड़े के ढेर सड़कर दुर्गन्ध फैला रहे हैं। बरसात में उक्त वार्ड के लोगमोहल्ले में जलभराव की समस्या से कई महीनें तक जूझते हैं। इसके अलावा मोहल्ले में कई सड़कें ऐसी हैं जो आज भी कच्ची हैं। बरसात में इन सड़कों के किनारे रहने वाले लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। वहीं बिजली, पेयजल आपूर्ति, जल निकासी ...