सीतापुर, नवम्बर 28 -- जिले के खेल में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नही है। लेकिन जिले की खेल प्रतिभाएं सुविधाओं की कमी से जूझ रही हैं। पूरे जनपद की खेल प्रतिभाओं को तरशने के लिए केवल एक ही केंद्र है, शहर का मेजर ध्यानचंद स्टेडियम। शहर का 13 एकड़ में बना एकमात्र प्रमुख खेल मैदान मेजर ध्यानचंद स्टेडियम विभिन्न खेलों का केंद्र है। स्टेडियम के एक ही मैदान पर फुटबॉल, हॉकी, क्रिकेट और व्यायाम जैसी गतिविधियां एक साथ होती हैं, जिससे खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण और अभ्यास का माहौल नहीं मिल पा रहा है। जनवरी माह में हिंदुस्तान अखबार ने जिले में खिलाड़ियों की समस्याओं को लेकर विस्तृत समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद से तक खिलाड़ियों को मिलने वाली खेल सुविधाओं में कोई खास बदलाव नही आया है। यहां तक कि बहुउद्देशीय इंडोर गेम हॉल आज भी शसन से स्वीकृति का इं...