सीतापुर, जुलाई 3 -- निरंतर बढ़ती आबादी और तीव्र शहरीकरण के साथ, सीतापुर शहर स्वच्छता संबंध में लगातार चुनौतियों का सामना कर रहा है। जहां एक ओर नगर पालिका परिषद शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं, वहीं कई मोर्चों पर सुधार की व्यापक इंतजाम नहीं दिख रहा है। खाली पड़े प्लाट जहां कूड़ा डम्पिंग यार्ड में तब्दील हो गए हैं। वहीं शहर से निकलने वाले कूड़े के निस्तारण के भी प्रर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से स्थिति संभलने का नाम नहीं ले रही है। सफाई कर्मचारियों की लापरवाही भी लोगों पर भारी पड़ रही है। गंदगी व जलभरवा से जूझ रहे हैं लोग : शहर के कुछ अपेक्षाकृत विकसित माने जाने वाले इलाके जैसे घुरामऊ बंगला और प्रेमनगर भी सफाई व्यवस्था भी सवालों के घेरे में हैं। वहीं ख़ूबपुर, हेमपुरवा, आवास विकास, तरीनपुर और लक्ष्मणपुर जैसे मो...