सीतापुर, जुलाई 12 -- शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कई पुल और पुलिया इस कदर जर्जर हो गए हैं कि कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। कुछ पुलों की खराब हालत को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें अनुपयोगी घोषित कर दिया है। प्रशासन द्वारा बड़े वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग आदि लगाई है। मगर दोपहिया वाहन इससे होकर ही गुजरने को मजबूर हैं। क्योंकि वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा अन्य कई पुल भी जर्जर हालत में है, बरसात के मौसम में गंभीर दुर्घटनाओं का कारण भी बन रही है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान नें इन जर्जर पुल और पुलिया से होने वाली दिक्कतों को लेकर चर्चा की, तो लोगों ने परेशानी खुल कर साझा की। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर कई पुल व पुलिया जर्जर होकर खतरनाक स्थिति में पहुंच चुके हैं। शहर के भीतर और ग्रामीण इलाक...