सीतापुर, दिसम्बर 21 -- सालों से जिले में अलग-अलग मार्गों पर बने पुल और पुलिया जर्जर हालत में हैं। जिसके कारण अक्सर इन पुलियों पर हादसे हो रहे हैं। इनमें कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, कई लोग जर्जर पुल के कारण घायल भी हुए हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग इन खतरनाक पुल और पलिया की लगातार अनदेखी कर रहा है। खासतौर से कई पुल व पुलियों में सुरक्षा के साधनों की अनदेखी की जा रही है। पुलियों की रेलिंग टूटी पड़ी है तो सुरक्षा रेलिंग भी गायब हो चुकी है। इसे लेकर आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने अपने बोले सीतापुर पेज पर विस्तार से समाचार प्रकाशित किया था। मगर स्थिति में कोई खास बदलाव नहीं आया है। आज यह जर्जर पुल-पुलिया राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। जिले में जर्जर और रेलिंग विहीन पुल-पुलि लगातार हादसे की वजह बन रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदा...