सीतापुर, अगस्त 3 -- जिले के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक नौनिहालों का भविष्य तो सवारनें में जुटे हैं। मगर विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं न मिलने व उनके हित को लेकर शासन द्वारा निर्णय न लिए जाने से सभी परेशान हैं। यह शिक्षक काफी समय से पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। मगर उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसके अलावा कभी पदोन्नति की मांग को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करते हैं तो कभी कुछ अन्य मांगों को उठाते हैं। लेकिन इन शिक्षकों की समस्याएं हल होने का नाम नहीं ले रही हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शिक्षकों से उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया तो उन्होनें अपनी तमाम समस्याओं को खुलकर बताया। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक के जिम्मे नौनिहालों को शिक्षित करना मूल कार्य है ही। इसके अलावा सभी शिक्षकों को चुनाव की ड...