सीतापुर, जून 11 -- सीतापुर। गर्मी की छुट्टियां, मौज-मस्ती और नए अनुभव बटोरने का समय। इस बार परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने समर कैंप में शामिल होकर इन छुट्टियों का पूरा फायदा उठाया। ये समर कैंप बच्चों के लिए सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बने, बल्कि व्यक्तित्व और कौशल विकास का एक मंच भी साबित हुए हैं। पढ़ाई-लिखाई के बोझ से दूर, बच्चों को यहां ऐसी गतिविधियां कराई गईं, जिन्होंने उन्हें कई मायनों में समृद्ध किया। इन समर कैंपों में पूरी कोशिश की गई कि बच्चे न केवल नई चीजें सीखें, बल्कि अपने अंदर छिपी प्रतिभाओं को भी पहचानें। जिले के कुल 62 राजकीय स्कूलों में करीब दस हजार और सैकड़ों परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने इन समर कैंपों में जमकर मस्ती की। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान नें समर कैंप का हिस्सा रहे बच्चों और उनके अभिभावकों के साथ इन समर कैंपों और व्यव...