सीतापुर, नवम्बर 6 -- जिले में नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है, बावजूद इसके जिले में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की स्थिति बेहद खराब है। हालात यह हैं कि हर साल हजारों लोग असमय सड़क हादसों में अपनी जान गवां देते हैं। इन हादसों के पीछे जहां एक तरफ सड़कें मानकों के अनुसार सुरक्षित नहीं हैं। वहीं, दूसरी ओर लोग भी वाहन चलाते समय पूरी तरह सावधानी नहीं बरतते। यातायात नियमों की अनदेखी और जिम्मेदारों की लापरवाही ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। जिले के विभिन्न हिस्सों से लगभग रोज ही सड़क हादसों की खबरें सामने आती हैं। ये हादसे कभी खराब सड़कों की वजह से होते हैं तो कभी वाहनों की तेज रफ्तार या यातायात नियमों की अनदेखी के कारण। आंकड़ें बताते हैं कि जिले में हर साल हजारों लोग सड़क हादसों की चपेट में आकर असमय मौत के मुंह...