सीतापुर, सितम्बर 14 -- जिले का कलेक्ट्रेट भवन में आम लोग अपनी समस्याओं का समाधान पाने की उम्मीद से पहुंचते हैं। चाहे राजस्व से जुड़ी समस्या हो, पेंशन का मामला हो या फिर सरकारी योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायत। सैकड़ों लोग रोजाना यहां अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचते हैं। लेकिन विडंबना यह है कि समस्याओं का समाधान कराने के लिए आने वाले इन लोगों को कलेक्ट्रेट परिसर में ही अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के कलेक्ट्रेट में फरियादियों की भीड़ और अव्यवस्थाओं के कारण आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पार्किंग से लेकर बैठने की व्यवस्था और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं न मिलने से लोग काफी परेशान रहते हैं। लोगों ने कहा कि अगर दोपहिया या चार पहिया वाहनों से आते हैं तो उसे पार्किंग करना बड़ी समस्या है। दूर-दराज ग्रामीण क्षे...