सीतापुर, दिसम्बर 29 -- योग को राष्ट्रीय पहचान देने और सार्वजनिक स्थानों पर ओपन जिम की स्थापना जैसी पहल ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति पहले से कहीं अधिक जागरूक किया है। शहर के प्रमुख पार्कों और खेल परिसरों में स्थापित ओपन जिम लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहे हैं। शहर के मोहल्लों के पार्कों में भी ओपेन जिम की जरूरत और जोर पकड़ रही है, बावजूद इसके शहर के मोहल्लों में स्थित पार्क में ओपेन जिम की कोई व्यवस्था नही है। जबकि कई मोहल्लों के पार्क काफी बेहतर हाल में है और वहां थोड़े प्रयास के बाद ही ओपेन जिम जैसी सुविधाएं विकसित की जा सकी हैं। आपके अपने अखबार हिंदुस्तान ने बोले सीतापुर अभियान के तहत समाचार प्रकाशित कर जिम्मेदारों का ध्यान इस ओर आकृष्ठ किया था। बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन की ओर से इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नही किए गए हैं। मौजूदा ...