सीतापुर, नवम्बर 27 -- एम्बुलेंस सेवा को लेकर जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में आपके अपने 'हिन्दुस्तान' अखबारने बोले सीतापुर पेज पर विस्तृत समाचार का प्रकाशन किया था। जिसमें एम्बुलेंस की स्थिति और उनके रिस्पांस टाइम के साथ ही उन पर तैनात आपातकालीन चिकित्सा टैकनीशियन (ईएमटी) एवं पॉयलट (चालक) की समस्याओं एवं मुश्किलों को प्रमुखता से उजागर किया गया था। इस व्यवस्था के चार माह बाद एक बार फिर आपके अपने अखबार ने एम्बुलेंस की स्थिति की पड़ताल की जिसमें एम्बुलेंस के स्पॉट तक पहुंचने के रिस्पांस टाइम में काफी सुधार हुआ है। इसके साथ ही जिले में मौजूद कई खटारा निष्प्रयोज्य घोषित एम्बुलेंस के स्थान पर नई एम्बुलेंस बेड़े में शामिल की गई हैं। इसके अलावा ईएमटी व पॉयलट को मिलने वाली सुविधाओं में भी इजाफा हुआ है। मगर आम लोगों की समस्या है कि एम्बुलेंस को बुलाने...