सीतापुर, जुलाई 18 -- जिले में शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की निम्न और मध्यम आय वर्ग की महिलाओं ने अपने-अपने उद्योगों को स्थापित करके क्षेत्र में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। बुटीक चलाने से लेकर ब्यूटी पार्लर, अचार-मुरब्बा बनाने आदि जैसे व्यवसायों को करके महिलाएं न केवल अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही हैं बल्कि समाज में एक नई मिसाल भी पेश कर रही है। इन महिला उद्यमियों को कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। खासतौर से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को जानकारी तक नहीं है।आपके अपने हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने विभन्न व्यवसायों से जुड़ी महिला उद्यमियों से उनके कारोबार में आने वाली दिक्कतों को लेकर चर्चा की तो सभी ने खुल कर अपनी बातें रखीं। सीतापुर जिले में निम्न और मध्यम आय वर्ग की महिलाएं अब केवल घर...