सीतापुर, नवम्बर 16 -- नगर पालिका के सफाईकर्मियों की तमाम समस्याओं और उनकी जरूरतों को लेकर जून महीने में हिंदुस्तान अखबार ने विस्तृत समाचार प्रकाशित किया था। जिसके बाद शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे इन सफाईकर्मियों की कई समस्याओं को समाधान हो गया है। वहीं अभी भी कई ऐसी समस्याएं हैं जिसे लेकर उनकी उम्मीद नगर पालिका प्रशासन पर टिकी हुई है। आज शहर के तमाम सफाईकर्मी ड्रेस से लेकर तमाम सुरक्षा उपकरणों से लैस हो चुके है। वहीं उनके इस्तेमाल में आने वाली जरूरी आधुनिक भी आ गई हैं। जबकि अभी भी इन सफाईकर्मियों की कई समस्याएं ऐसी हैं, जिनका समाधन जरूरी है। कम वेतन और आबादी के अनुपात में सफाईकर्मियों की कमी अभी बड़ी समस्या बनी है। इसके अलावा सफाईकर्मियों की स्थाई नियुक्ति ना होने की वजह से ये गुमनाम नायक महज ठेका कर्मचारी बन कर रह गए हैं।...