सीतापुर, अक्टूबर 17 -- शहर का दायरा लगातार बढ़ रहा है। आधुनिक भागदौड़ की जिंदगी में लोगों के टहलने, बुजुर्गों का कुछ वक्त गुजारने व बच्चों के खेलकूद के लिए बनाए गए पार्कों की अहमियत और भी बढ़ गई है। पिछले कुछ सालों से स्मार्ट सिटी की तर्ज पर शहरों में विकास के तमाम कार्य हो रहे हैं। सड़कों का चौड़ीकरण, नालों का निर्माण, स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था में सुधार लोगों के जीवन को बेहतर बना रहे हैं। लेकिन शहरी जीवन में राहत और ताजगी देने वाले पार्क और हरित स्थलों की संख्या काफी कम है। सीतापुर शहर की बात करें तो यहां भी नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों के मनोरंजन और आराम के लिए कई पार्क विकसित किए हैं। आधिकारिक तौर पर शहर में आधा दर्जन से अधिक पार्कों की व्यवस्था बताई जाती है, लेकिन हकीकत यह है कि इनमें से मात्र तीन पार्क ही ऐसे हैं ज...