सीतापुर, अक्टूबर 1 -- नगरों और कस्बों के निरंतर विस्तार के साथ ही वाहनों की संख्या में भी बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह स्थिति जहां लोगों की आर्थिक स्थिति और गतिशीलता का संकेत देती है, वहीं इसके चलते सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की सामने आ रही है। शहर में पहले से ही संकरी और कम चौड़ी सड़कों पर अब अवैध पार्किंग की कतारें खड़ी हो चुकी हैं। इसका खामियाजा आम जनता को जाम, हादसों और असुविधाओं के रूप में भुगतना पड़ रहा है। फुटपाथ का उद्देश्य जहां आम लोगों के लिए सुरक्षित पैदल आवागमन है, वहीं इन पर खड़े वाहन आम राहगीरों के लिए मुसीबत बन चुके हैं। शहर को लोगों को लगातर जटिल होती जा रही इस समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम भी नहीं उठाए जा रहे हैं। जिसके कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। जिले में शहरों और कस्बों ...