सीतापुर, अगस्त 1 -- शहर की सूरत दिन-ब-दिन अतिक्रमण और ट्रैफिक जाम की समस्याओं से बदसूरत होती जा रही है। प्रशासनिक प्रयासों और कार्रवाई के बावजूद स्थितियों में कोई ठोस सुधार नहीं दिख रहा। चाहे लालबाग चौराहा हो या सिटी रेलवे स्टेशन, हर प्रमुख मार्ग और चौराहा अतिक्रमण की चपेट में है। जिसकी वजह से लोगों को न केवल घंटों ट्रैफिक में फंसना पड़ता है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। सही मायनों में अतिक्रमण और जाम ने शहर की रफ्तार को थामने का काम किया है। हालात ये हैं कि मौजूदा समय में शहर की सड़कों पर सफर अब आसान नहीं रहा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने शहर में अतिक्रमण और जाम की समस्या को लेकर शहर वासियों के साथ चर्चा की, तो उन्होने अपनी परेशानी खुल कर बयां की। करीब एक दशक से शहर में अतिक्रमण और जाम की समस्या विकट रूप ले चुकी है, जिससे आम...