सीतापुर, जनवरी 16 -- शहर का दायरा बढ़ता जा रहा है और प्रतिदिन वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उधर, अतिक्रमण के कारण संकरी होती शहर की सड़कों के कारण यातायात व्यवस्था पटरी से उतर चुकी हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद शहर में ट्रैफिक व्यवस्था संभल नहीं पा रही है। जिससे आम जनता को रोजाना घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शहर के मुख्य लालबाग, बसअड्डा, हरदोई चुंगी, और हसन अली चौराहों पर हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। बढ़ती जाम की समस्या को लेकर कुछ माह पूर्व बोले सीतापुर पेज पर विस्तार से समाचार प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद खासकर शहर के सभी प्रमुख चौराहों को कैमरों से लैस किया गया है। इसके अलावा चौराहों पर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। फिर भी जाम की स्थिति जस की तस है। लो...