सीतापुर, अगस्त 2 -- स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों का असर अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है। योग को राष्ट्रीय पहचान देने और सार्वजनिक स्थानों पर ओपन जिम की स्थापना जैसी पहल ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति पहले से कहीं अधिक जागरूक किया है। सीतापुर शहर में भी इन प्रयासों को खुली बांहों से स्वीकार किया गया है। यहां प्रमुख पार्कों और खेल परिसरों में स्थापित ओपन जिम लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रहे हैं। ये जिम न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं, बल्कि बिना किसी खर्च के व्यायाम करने का एक सुलभ और प्रभावी माध्यम भी बन गए। शहर के मोहल्लों के पार्कों में ओपेन जिम की जरूरत और जोर पकड़ रही है। शहर के कई मोहल्लों में स्थित पार्क भी काफी बेहतर हाल में है और वहां थोड़े प्रयास के बाद ही ओपन जिम जैसी सुव...