सीतापुर, दिसम्बर 5 -- शहर के लक्ष्मणपुर मोहल्ले में लोग कहने को तो शहर में रहते हैं। लेकिन आज भी यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं की दरकार है। विकास की चकाचौंध से दूर, शहर के छोर पर बसा एक मोहल्ला मूलभूत सुविधाओं के अभाव में कराह रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब 50 साल से ये मोहल्ला आस्तित्व में है। लेकिन ये विडंबना ही है कि जहां शहर को प्रगति और आधुनिकता का प्रतीक माना जाता है, वहीं इस मोहल्ले के निवासी आज भी उन सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं जो शायद किसी दूर-दराज के गांव में भी आसानी से उपलब्ध हों। इन तमाम समस्याओं को लेकर हिंदुस्तान अखबार ने अपने बोले सीतापुर पेज पर मोहल्ले की समस्याओं को प्रमुखता के साथ उजागर किया था। लेकिन करीब छह माह का समय बीतने के बाद भी हालात में कोई बदलाव नही आया है। उल्टे हालात और ज्यादा बदतर हो गए हैं। जगह- ...